पुलिस की इस इलाके में दबिश, भारी मात्रा में अवैध शराब सहित 5 तस्कर काबू

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 06:03 PM (IST)

दोरांगला : दोरांगला पुलिस ने गांव गाहलड़ी में छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर 400 बोतल अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस बारे थाना प्रभारी दविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनीता (पत्नी रोशन लाल) निवासी गांव इस्मायलपुर, राकेश कुमार पावा (पुत्र विजय कुमार) निवासी गांव गाहलड़ी (14 बोतल शराब), दविंद्र कुमार मिंटू (पुत्र पृथ्वी चंद) निवासी गांव कठियाली, शालू (पत्नी रंजीत) निवासी गांव कठियाली (10 बोतल शराब) तथा सुदेश कुमारी (पत्नी दलवीर चंद) निवासी गांव मुगलानी चक्क (15 बोतल शराब) के रूप में हुई है।

सभी आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने इन आरोपियों के घरों में छापेमारी कर अवैध शराब बरामद की है और अन्य संदिग्धों को भी चेतावनी दी गई है कि अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

इस कार्रवाई में ए.एस.आई. गुरनाम सिंह, ए.एस.आई. लेखराज, ए.एस.आई. मंजीत सिंह, ए.एस.आई. राजपाल तथा ए.एस.आई. सुलिंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस टीम गांव-गांव जाकर मुखियाओं से बैठक कर अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को पकड़ने में सहयोग देने की अपील कर रही है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अवैध तत्वों की सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News