NRI महिला के कत्ल की सुलझी गुत्थी, 5 आरोपियों को किया काबू

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 12:21 PM (IST)

बरनाला: बुजुर्ग एन.आर.आई. महिला का कत्ल करने वाले लुटेरे महिला के पड़ोसी ही निकले। पुलिस ने 5 कातिलों को गिरफ्तार करके उनसे लूटा हुआ सामान भी बरामद किया है। इस संबंधी प्रैस कांफ्रैंस करते एस.एस.पी. संदीप मलिक ने बताया कि 3 नवंबर को थाना शैहना पुलिस को सूचना मिली थी कि कनाडा से आए लछमन सिंह तथा उसकी पत्नी अमरजीत कौर जो कि अपने जद्दी गांव शैहना में आए थे।

3 नवंबर को सुबह 5 बजे अमरजीत कौर जब चाय बनाने के लिए रसोई में गई, तो 5-6 अज्ञात व्यक्तियों ने उस पर धावा बोल दिया। जब शोर सुनकर लछमन सिंह बाहर आया तो कुछ व्यक्तियों ने उसको पकड़ लिया तथा कुछ व्यक्तियों ने अमरजीत कौर का मुंह बंद करके उसको मार दिया। इतना ही नहीं उन्होंने लछमन सिंह के हाथ पकड़कर उसका 7 तोले का कड़ा उतार लिया तथा कहा कि आप कनाडा से आए हो। आपके पास पैसे हैं, यदि आपने अपनी जान बचानी है, तो सारे पैसे दे दो तथा वह अलमारी खोलकर वहां से बैग लेकर फरार हो गए। इस संबंध में थाना शैहना में एक केस दर्ज किया गया। इस केस को ट्रेस करने के लिए एस.पी.डी. रवनीश चौधरी की निगरानी में एक टीम बनाई गई, जिसमें डी.एस.पी. तपा रविन्द्र सिंह रंधावा, मानवजीत सिंह डी.एस.पी.डी., सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज बलजीत सिंह तथा एस.एच.ओ. शैहना जगदेव सिंह को शामिल किया गया। उन्होंने तफ्तीश करके इस मामले को ट्रेस कर लिया।

नशा करने के आदी हैं कातिल

एस.एस.पी. संदीप मलिक ने बताया कि उक्त मामले में हरबंस सिंह, हरजिन्द्र सिंह, गुरदीप सिंह, सतविन्द्र सिंह, सुखप्रीत सिंह निवासी गांव शैहना को गिरफ्तार किया गया। इनसे लूटे गए सोने के गहने, 5 हजार रुपए नकद, एक विदेशी घड़ी बरामद की गई। उक्त व्यक्ति सारे नशा करने के आदी हैं तथा इनके खिलाफ पहले भी चोरी तथा एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal