गन हाऊस से हथियार चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Monday, Jan 15, 2024 - 03:44 PM (IST)

संगरूर : संगरूर पुलिस ने गन हाउस में चोरी हुए हथियारों की वारदात को 24 घंटे के अंदर ट्रेस कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 1 इलेक्ट्रिकल कटर, 1 हथौड़ा और 1 रॉड समेत 30 कारतूस (5 पिस्तौल, 5 रिवॉल्वर, 3 बंदूक और 1 राइफल) समेत कुल 14 हथियार बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार 12-13 जनवरी की मध्य रात्रि को चंचल गन हाउस संगरूर से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हथियार व कारतूस चोरी कर लिए गए थे। चंचल कुमार पुत्र चतर भुज गोयल निवासी संगरूर के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तकनीकी तरीके से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मामले का पता लगा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों की पहचान पवनदीप सिंह उर्फ ​​पम्मा पुत्र बलविंदर सिंह निवासी पातड़ां, अमनदीप सिंह उर्फ ​​अमन पुत्र सरवन सिंह निवासी मानसा, मलविंदर सिंह पुत्र परहत सिंह निवासी पातड़ां, संदीप सिंह उर्फ ​​ज्ञानी पुत्र कृष्ण सिंह निवासी पातड़ां, गुरमीत सिंह उर्फ ​​राजवीर पुत्र सरवन सिंह निवासी मानसा के रूप में हुई है। इन्हें गिरफ्तार कर इनसे हथियार भी बरामद कर लिए गए। फिलहाल आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी, जिसमें अहम खुलासे होने की उम्मीद है। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपियों ने इन्हीं हथियार से लूट की वारदातों को अंजाम देना था। घटना के वक्त तीनों आरोपियों ने निहंग सिंहों के कपड़े पहने हुए थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Her

News Editor

Kamini