CBI टीम बनकर घर से 37 तोले सोना और 4 लाख रुपए लूटने वाले 5 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 06:09 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): जिला पुलिस गुरदासपुर के गांव ढीढी सांसियां मे एक घर से जाली सी.बी.आई.टीम बन कर 37 तोले सोना(लगभग एक करोड़ रूपए ) तथा 4 लाख रूपए नकद लूटने वाले गिरोह के 8 दोषियों मे से जिला पुलिस गुरदासपुर ने एक महिला सहित पांच दोषियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। 

दोषियों द्वारा वारदात करते समय प्रयोग की गई दो ईनोवा गाडिय़ां तथा 1 लाख 80 हजार रूपए नकद भी पुलिस ने बरामद किया है। गिरोह के अधिकतर मैंबर विभिन्न केसों मे पहले भी सजा काट चुके हैं तथा इस गिरोह का संगठन भी जेल मे ही बना था। इस संबंधी जिला पुलिस अधीक्षक डा.नानक सिंह ने बताया कि 2 जून 2021 को सुबह लगभग 5 बजे 7-8 अज्ञात आरोपियों द्वारा गांव ढीढा सांसियां मे शिमला पत्नी मलकियत  के घर सी.बी.आई.टीम बन कर हथियारों की नोक पर घर से 37 तोले सोने के जेवर तथा 4 लाख रूपये लूटे थे। घर मे विवाह समारोह होने के कारण यह गहने तथा नकदी घर मे रखी हुई थी। इस संबंधी सूचना मिलने पर काजल पत्नी अश्विनी कुमार निवासी गांव सन्नी के ब्यानों के आधार पर अज्ञात दोषियों के विरूद्व विभिन्न धाराओं अधीन केस दर्ज कर डी.एस.पी.डी.दीनानगर महेश सैनी,दीनानगर पुलिस स्टेशन इंचार्ज शाम लाल तथा सी.आई.ए.स्टाफ गुरदासपुर के इंचार्ज विश्वा नाथ पर आधारित विभिन्न टीमों का गठन किया गया। जिन्होने 24 घंटों मे ही सभी लुटेरों की पहचान कर लूटेरों द्वारा प्रयोग गाडिय़ों की पहचान कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हिमाचल प्रदेश,पटियाला तथा चंड़ीगढ़ मे छापामारी की।

इस दौरान 4 जून को चार दोषी अमरेन्द्र सिंह उर्फ राजू पुत्र प्रदूमणसिंह,कुजविन्द्र सिंह उर्फ किन्दा पुत्र जसबीर सिंह,गुरप्रीत सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र भाग सिंह तीनो निवासी  रनबीरपुरा जिला पटियाला तथा लखबीर सिंह उर्फ लक्की पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी हैबतपुर जिला फतेहगढ़ साहित  व एक महिजला अनामिका पत्नी गुलशन निवासी छन्नी बेली डमटाल को गिरफ्तार कर उनसे वारदार के समय प्रयोग की गई इनोवा पीबी-29 एच-4572 तथा पीबी 06 ए.वी.-8810 सहित लूटी गई राशि मे से 1 लाख 80 हजार रूपये बरामद किए। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह के तीन मैंबर ज्योति उर्फ बब्बु निवासी दिल्ली,प्रदीप सिंह पुत्र गुरबचन  सिंह निवासी प्रताप नगर पटियाला तथा वीना देवी पत्नी गुलशन कुमार निवासी छन्नी बेटी निवासी डमटाल अभी गिरफ्तार करने बाकि हैं। आरोपियों को पांच दिन का रिमांड लेकर पूछताश की जा रही है तथा अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा लूटमार बाकि समान बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होने बताया कि सभी आरोपी पहले भी कई वारदातों मे संलिप्त है तथा जेलों मे बंद रहे है। जेलों मे ही आरोपियों का आपसी तालमेल हुआ था तथा जिस वारदात को इन्होने गांव ढीढा मे अंजाम दिया था उस परिवार से एक महिला मैंबर के संबंध भी हैं। जिस कारण गिरोह का पता था कि शिमला देवी के घर विवाह होने के कारण घर मे जेवर तथा नकदी पड़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News