112 ग्राम हैरोइन व पोस्त के 32 किलो हरे पौधों सहित 5 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 03:55 PM (IST)

फिरोजपुर/घल्लखुर्द/जीरा: जिला फिरोजपुर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस में अलग-अलग जगहों पर गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करते हुए और गुप्त सूचना के आधार शाप छापामारी करते हुए 112 ग्राम हैरोइन और 32 किलो पोस्त के हरे पौधों के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। एस.पी. इन्वैस्टीगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि कि ए.एस.आई. पाल सिंह के नेतृत्व में जब थाना घल्लखुर्द की पुलिस नहरों के पास गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी तो पुलिस पार्टी को एक संदिग्ध युवक पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे शक के आधार पर काबू करके जब पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को अपना नाम जतिंदर उर्फ राजन बताया, जिससे तलाशी लेने पर 62 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि सब इंस्पैक्टर मनजीत सिंह के नेतृत्व में थाना मक्खू की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए जल्ला चौकी के एरिया में हेरोइन बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे रमनदीप पुत्र लखवीर और जसवंत पुत्र गुरदयाल को गिरफ्तार करके उनसे 40 ग्राम हैरोइन बरामद की है। एस.पी. इन्वैस्टिगेशन ने बताया कि थाना मल्लांवाला की पुलिस ने ए.एस.आई. सतपाल के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करते हुए शक के आधार पर जगराज पुत्र हरभजन को काबू किया और तलाशी लेने पर उससे 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।

दूसरी और थाना ममदोट की पुलिस ने सब इंस्पैक्टर दविंदर सिंह के नेतृत्व में सुरजीत सिंह उर्फ सरबा को 32 किलो पोस्त के हरे पौधों के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जब सब इंस्पैक्टर दविंदर सिंह के नेतृत्व में थाना मंमदोट की पुलिस पार्टी जंगा वाला मोड पर मौजूद थी तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली की सुरजीत सिंह सरबा ने अपने खेतों में पोस्त की खेती की हुई है और पुलिस द्वारा इस सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए नामजद व्यक्ति को काबू किया गया और उसके खेतों में से 32 किलो हरे पोस्त के पौधे बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने थाना घल्लखुर्द, थाना मल्लावाला, थाना मक्खू और ममदोट में मामले दर्ज किए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हैरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 56 लाख रुपए है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila