ड्रग तस्करों पर कार्रवाई न करने पर 5 ए.एस.आई. सस्पैंड

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 09:06 AM (IST)

अमृतसर/बटाला(इन्द्रजीत, बेरी, मठारू): नशों पर काबू पाने की मुहिम में आई.जी. बॉर्डर रेंज एस.पी.एस. परमार के निर्देश पर पुलिस जिला मजीठा में अंतर्गत चौकी बल्ल कलां, काहनगढ़, जंडियाला, नवांपिंड के इंचार्ज चारों ए.एस.आई. को सस्पैंड कर दिया गया है। इसी प्रकार बटाला जिले में आते ए.एस.आई. बिक्रमजीत सिंह को भी आज इन्हीं के साथ सस्पैंड किया है।  


उक्त अधिकारियों पर आरोप था कि वे अपने क्षेत्रों में आते नशा तस्करों पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें इस धंधे में काम करने हेतु मदद करते थे। इस संबंध में आई.जी. बॉर्डर रेंज एस.पी.एस. परमार ने बताया कि इसी प्रकार थाना खिलचियां, अजनाला व चाटीविंड के एस.एच.ओज को 7 दिन का नोटिस जारी किया गया कि वे अपनी कारगुजारी सुधारें अन्यथा उन्हें भी सस्पैंड कर दिया जाएगा। आई.जी. बॉर्डर रेंज एस.पी.एस. परमार ने बताया कि नशों के मामले में कोताही बरतने अथवा आरोपियों को खुला छोडऩे पर जो अधिकारी अथवा कर्मचारी दोषी पाया जाएगा उन्हें सस्पैंड कर दिया जाएगा। 

swetha