Holidays: इस हफ्ते में एक साथ 5 छुट्टियां, स्कूल-कॉलेज दफ्तर रहेंगे बंद
punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 11:57 AM (IST)
चंडीगढ़: पंजाब समेत पूरे भारत में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस महीने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की तारीख नजदीक आ रही है। स्कूलों, कॉर्पोरेट कार्यालयों और सरकारी कार्यालयों सहित हर जगह रंगारंग स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस बार 15 अगस्त की तारीख बेहद खास है क्योंकि वीकेंड में आप एक साथ 5 छुट्टियां ले सकते हैं।
इसमें आपको सिर्फ एक दिन की छुट्टी लेनी होगी, जिसके बाद आप कहीं भी घूम सकते हैं। दरअसल, इस बार 15 अगस्त गुरुवार को आ रहा है, जिस दिन छुट्टी रहेगी। 16 तारीख को भी कई स्कूलों में छुट्टी है लेकिन ऑफिस जाने वालों को नहीं। इसके बाद 17 तारीख को शनिवार और 18 तारीख रविवार को वीकेंड की छुट्टी रहेगी। इसी तरह 19 तारीख को राखी का अवकाश रहेगा। इस बीच अगर आप 16 अगस्त यानी शुक्रवार की छुट्टी लेते हैं तो आपका 5 दिन का वीकेंड प्लान सेट हो सकता है। ये छुट्टियां स्कूल, कॉलेजों में लागू होती हैं, हालांकि कई जगहों पर राखी की छुट्टी नहीं दी जाती है और कई स्कूलों में 15 अगस्त को भी कार्यक्रम होने के कारण छूट नहीं दी जाती।