बठिंडा में मंदिर से 5 लाख के छत्र चोरी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 10:42 PM (IST)

बठिंडा(सुखविंद्र): गत रात यहां एक मंदिर से चांदी के छत्र चोरी हो गए, जिनकी कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस को फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला लेकिन आरोपियों की तलाश जारी है।

क्या है मामला
माता वैष्णो देवी मंदिर पटेल नगर बठिंडा के पुजारी विजय गौड़ व कमेटी के अध्यक्ष सोम गर्ग ने थाना कैंट पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि खिड़की का सरिया काटकर गत रात करीब 1 बजे मंदिर में घुस 2 चोरों ने शिवलिंग के चांदी कवर के अलावा अन्य मूर्तियों के छतर भी चुरा लिए। चोरी हुई चांदी का वजन कई किलो है, जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपए है।

सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज से आरोपियों की पहचान होना असंभव :जांच अधिकारी
थाना कैंट के प्रभारी व जांच अधिकारी इंस्पैक्टर हरजीत सिंह ने कहा कि सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज देखने पर पता चला है कि चोरों की गिनती 2 थी, जिन्होंने अपने मुंह ढके हुए थे। चोरों में एक सरदार व एक मोना व्यक्ति है परन्तु कैमरों की क्वालिटी अच्छी न होने के कारण वीडियो में किसी भी व्यक्ति की पहचान होना संभव नहीं। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है पर मामले को गंभीरता से लेते अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली जांच शुरू कर दी है।
 

Vaneet