पंजाब कांग्रेस में बगावत  को लेकर बड़ी खबर , हाईकमान से मिलने दिल्ली जाएगा 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 02:36 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस में बगावत  को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पार्टी प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली की विवादित टिप्पणियां के बाद  कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के घर  चल रही मंत्रियों और विधायकों की बैठक ख़त्म हो गई है। बैठक में मंत्री और विधायकों ने कैप्टन के खिलाफ हमला बोला है।

बताया जा रहा है कि 3 मंत्रियों और 20 विधायकों की बैठक के बाद 5 सदस्यीय का प्रतिनिधिमंडल आज ही सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में 4 कैबिनेट मंत्री भी शामिल है। दूसरी तरफ़ चरनजीत सिंह चन्नी  की तरफ से कहा गया है कि कई वायदे जो किए गए थे वह पूरे नहीं हो रहे हैं। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री से मसले हल नहीं होंगे। बता दें कि पंजाब मंत्रीमंडल की मीटिंग 26 तारीख को होनी है लेकिन इस मीटिंग से पहले ही मंत्री बाजवा के घर सिद्धू गुट के विधायक और मंत्री इकठ्ठे हुए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News