पाकिस्तान से आई मालगाड़ी की बोगी से 5 करोड़ की हैरोइन बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 10:29 PM (IST)

अमृतसर(नीरज): भारत-पाकिस्तान के बीच वस्तुओं के आयात-निर्यात के लिए चलने वाली मालगाड़ी की बोगी से कस्टम विभाग अटारी रेलवे स्टेशन की टीम ने एक किलो हैरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। 

चाहे पाकिस्तान से आने वाली समझौता एक्सप्रैस हो या फिर मालगाड़ी कस्टम विभाग की टीम ट्रेन की बोगियों की रैमजिंग करती है (रैमजिंग के बारे में बता दें कि कस्टम विभाग की टीम बोगियों के नीचे जाकर अत्याधुनिक उपकरणों से बोगियों की कैवेटीज को चैक करती है जिसमें आमतौर पर पाकिस्तानी तस्कर हैरोइन या अन्य नशीले पदार्थों को छिपा देते हैं बरसात व गर्मी होने के कारण इन बोगियों की रैमजिंग करना आसान नहीं होता है। इसी रैमजिंग के दौरान जब बोगी नंबर बी.सी.एक्स.सी. 90076 जोकि 68 डी.एन. ट्रेन के साथ अटैच थी, की प्रैशर पाइप व ब्रेक पाइप को चैक किया गया तो उसमें 5 फिट लंबी पाइप ट्रेस की गई। इस पाइप के अंदर से एक किलो हैरोइन निकली। कस्टम कमिश्नर दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस खेप को किसने और कैसे निकाला जाना था इसकी जांच की जा रही है।

Vaneet