रूपनगर में 5 महीने की बच्ची 'कोरोना वायरस' की संदिग्ध मरीज

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 01:23 PM (IST)

रूपनगर(सज्जन सैनी): दुनिया भर में फैला कोरोना वायरस अब पंजाब में भी अपने पैर पसार चुका है। कोरोना वायरस के कारण गत दिवस नवांशहर में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। इसके इलावा वीरवार फगवाड़ा के पटेल नगर में संदिग्ध मरीज मोहन लाल की मौत होने के बाद हड़कम्प मच गया था।

कोरोना की जांच के लिए मोहन लाल के सैंपल चण्डीगढ़ लैब में भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। ताजा मामला अब रूपनगर से सामने आया है, जहां 5 महीने की बच्ची में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। इस बच्ची को रोपड़ में सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

यह बच्ची श्री आनन्दपुर साहिब की बताई जा रही है। कोरोना वायरस की जांच के लिए बच्ची के सैंपल चण्डीगढ़ में टैस्ट के लिए भेज दिए गए हैं। जिला रूपनगर के सिविल सर्जन डाक्टर अचन शर्मा ने बताया कि अब तक जिले में संदिग्ध मरीजों के चार केस सामने आए थे, जिनमें से तीन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और चौथी रिपोर्ट पांच महीने की बच्ची की आज भेजी गई है, जो अभी प्रोसेस में है। 

Edited By

Sunita sarangal