पटियाला में कोरोना का कहर, मां-बेटी सहित 5 और Positive

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 10:57 AM (IST)

पटियाला: पटियाला में आज मां-बेटी सहित 5 नए केस 'कोरोना पॉजीटिव' पाए गए, जिसकी पुष्टि सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने की है। उन्होंने बताया कि इनमें से 2 पटियाला के गुरु तेग़ बहादुर नगर के हैं जहां एक 49 वर्षीय मां और उसकी 22 वर्षीय बेटी 'पॉजीटिव' पाई गई हैं। इनके संपर्क में आए व्यक्तियों और इनकी केस हिस्ट्री चैक की जा रही है। इसी तरह नाभा की 19 वर्षीय लड़की पॉजीटिव आई है, जो टी. बी. की बीमारी से भी पीड़ित है। इनके अलावा राजपुरा के 2 और केस 'पॉजीटिव' आए हैं।

डा. मल्होत्रा ने बताया कि कल 39 वर्षीय एक व्यक्ति को माता कौशल्या अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था, जिसे डाक्टरों ने पहले ही मृत घोषित कर दिया था। इसके परिवार के कहने पर इसका कोरोना टैस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजीटिव निकली। यह अमन कालोनी का रहने वाला था।उन्होंने बताया कि अब जिले में 'कोरोना पॉजीटिव' मामलों की संख्या 99 हो गई है जबकि 7 व्यक्ति तंदरुस्त होकर घर को लौट गए हैं। उन्होंने बताया कि आज 112 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं। अब तक पटियाला में 1300 से अधिक व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। 

Vatika