पंजाब में 5 नए मामले आए सामने, आंकड़ा 39 तक पहुंचा

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 08:20 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर/होशियारपुर (शर्मा, रत्ता, राजेश जैन): पंजाब सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। सरकारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार इनमें 3 गढ़शंकर (होशियारपुर) और 1-1 मामला मोहाली और जालंधर जिले से संबंधित है।
PunjabKesari

सभी पीड़ित पहले से पॉजीटिव मरीजों के संपर्क में थे। इस तरह पीड़ित मरीजों की संख्या 38 हो गई है और एक की मौत हो चुकी है जिस कारण कुल मामले 39 हो गए हैं।होशियारपुर की सब-डिवीजन गढ़शंकर के गांव मोरांवाली के पहले से प्रभावित मरीज हरभजन सिंह की पत्नी 60 वर्षीय परमजीत कौर, पुत्रवधू 28 वर्षीय गुरप्रीत तथा पड़ोसन 66 वर्षीय सुरेन्द्र कौर नए मरीजों में शामिल हैं। जालंधर के गांव विर्क निवासी 27 वर्षीय युवक का टैस्ट पॉजीटिव आया है। 

भारत में अब तक 20 की मौत, 863 संक्रमित
भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 20 हो गई और संक्रमित मामले 863 पर पहुंच गए।  देशभर में 27 राज्य में 24 घंटे के अंदर 145 नए मामले सामने आए हैं। कर्नाटक के तुमकुर में कोरोना वायरस संक्रमित 65 वर्षीय व राजस्थान के भीलवाड़ा में एक 60 वर्षीय समेत 2 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News