नवांशहर में कोरोना के 5 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 01:37 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी, मनोरंजन, छिंजी अरोड़ा): नवांशहर में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं। मिली जानकारी मुताबिक बीती देर रात और रविवार शाम आए 416 सैंपलों के नतीजों में से 411 नेगेटिव जबकि कैनेडा, दिल्ली, बिहार और यूपी से आए 4 व्यक्तियों और ज़िलो की एक महिला समेत 5 लोग पॉजिटिव आए है। इस के साथ ही रविवार को ज़िले में 5 मरीज़ों को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है। अब जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 10 रह गई है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए सिवल सर्जन डा. राजिन्दर भाटिया ने बताया कि इन मामलों में से महतपुर का रहने वाला हरकंवल सिंह (24) 14 जून को कैनेडा से वापस आया था और स्टेट एकांतवास में रखा गया था। इसी तरह बलाचौर के वार्ड में 60 वर्षीय दविन्दर कुमार 15 जून को दिल्ली से वापस आया था और घर में ही एकांतवास किया हुआ था।

इन 5 नए मामलों को मिला कर जिले में अब तक 123 पॉजिटिव केस आ चुके हैं जबकि दूसरे जिलों /राज्यों के साथ संबंधी 20 केस इस से अलग हैं और वह सरकार की तरफ से जिले में शामिल नहीं किये गए। डा. भाटिया अनुसार अब तक 7840 सैंपल लिए गए हैं, जिन में से 324 का नतीजा आना बाकी है जबकि 7081 नेगेटिव आए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News