फरीदकोट में 5 नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 04:37 PM (IST)

कोटकपूरा (नरिन्दर बैड़): फरीदकोट में आज कोरोना के पांच नए केस सामने आने साथ जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या सात हो गई है। सिविल सर्जन फरीदकोट डा. रजिन्दर कुमार से मिली जानकारी अनुसार इन में से तीन कोटकपूरा के मोहल्ला प्रेम नगर और दो मोहल्ला सुरगापुरी के साथ संबंधी हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी को गुरू गोबिन्द सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल फरीदकोट में आईसोलेट किया जा रहा है।

कोविड 19 को लेकर डा. हरकंवलजीत सिंह एसएमओ सिविल सर्जन कोटकपूरा और डा. पंकज बांसल नोडल अफसर के नेतृत्व अंतर्गत डाक्टरों की टीम की तरफ से लगातार सैंपल के लिए जा रहे हैं और अब तक तीन हज़ार से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। डा. सरवदीप सिंह रोमाना डा. विक्रम और संजीव सिंगला फार्मेसी अफसर आदि और आधारित टीम की तरफ से इलाका सुरागपुरी में से टेस्टिंग दौरान इलाके के दो व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं, जबकि मोहल्ला प्रेम नगर के साथ संबंधी लुधियाना में एक निजी अस्पताल में दाख़िल कोरोना पॉजिटिव आए बुज़ुर्ग व्यक्ति के संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए जाने पर तीन व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। अब ज़िले में कोरोना मामलों की कुल संख्या 95 हो गई है, जिनमें से 88 व्यक्तियों को डिस्चार्ज होने पर छुट्टी मिल चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News