गुरदासपुर तथा तरनतारन के सरकारी अस्पतालों में दाखिल अमृतसर के 5 मरीजों की रिपोर्ट आई Positive

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 06:41 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): सरकारी अस्पताल गुरदासपुर तथा तरनतारन में दाखिल अमृतसर के रहने वाले पांच व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। जिले में अब मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 301 हो गया है, जिनमें से 4 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 55 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। सेहत विभाग ने बताया कि तरनतारन में तीन तथा गुरदासपुर में दो की, जो सरकारी अस्पतालों में उपचाराधीन हैं, उनकी टेस्टिंग रिपोर्ट आज पॉजीटिव आई है। उक्त पांच मरीजों के संपर्क में आने वाले हैं उनके परिवारिक सदस्यों की भी सैंपलिंग की जाएगी।

जानें दुनियाभर में कोरोना की स्थिति
चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस के 42,96,016 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इससे अब तक विश्वभर में 2,89,053 मौतें हो चुकी हैं। इसके अलावा 15,45,550 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है। भारत में अब तक लगभग 70756 से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जबकि देश में अब तक 2293 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। वहीं पंजाब में अब तक कोरोना के 1966 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 33 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 160 से अधिक मरीज कोरोना वायरस को हराकर अपने घर वापिस जा चुके हैं। 

Mohit