दिल्ली शादी में शामिल होकर लौटे खमाणों के 5 लोग आए कोरोना Positive

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 11:02 AM (IST)

खमाणों (अरोड़ा): खमाणों के गांव पोचा में सोमवार को कोरोना महामारी के 5 नए पॉज़ीटिव केस सामने आए हैं। जिनमें 2 पुरुष और 3 महिलाए शामिल हैं। इसकी पुष्टि एस. एम. ओ. डा हरभजन राम ने करते हुए बताया कि पीड़ित व्यक्ति जिनकी कोरोना टैस्ट की रिपोर्ट आज पॉजीटिव आई है, गत दिवस वे दिल्ली में विवाह में हिस्सा लेने के बाद अपने गांव पहुंचे थे। जिनके बाद में विभाग की तरफ से टैस्ट किए गए थे, टैस्ट रिपोर्ट आने पर इनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। एस.एम. ओ. मुताबिक इन्हें अब ज्ञान सागर अस्पताल बनूड़ में इलाज के लिए भेजा गया है।

पंजाब में कोरोना के ताज़ा हालात
पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदन बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि पंजाब में कोरोना वायरस के पीड़ित मरीज़ों की संख्या 2300 से पार हो गई है। पंजाब में अब तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक अमृतसर में 399, जालंधर में 251, मोहाली में 114, पटियाला में 126, लुधियाना में 183, पठानकोट में 60, नवांशहर में 110, तरनारन 164, मानसा में 32, कपूरथला 37, होशियारपुर में 121, फरीदकोट 62, संगरूर में 97 केस, मुक्तसर 67, गरदासपुर में 140 केस, मोगा में 61, बरनाला में 23, फतेहगढ़ साहिब में 63, फाजिल्का 46, बठिंडा में 49 रोपड़ में 62 और फ़िरोज़पुर में 46 कोरोना वायरस के पॉजीटिव मामलों की पुष्टि की गई है। यहां राहत की बात यह है कि राज्य भर में से 1996 मरीज़ कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि कोरोना महामारी के 250 केस अभी भी एक्टिव हैं।

Vatika