पंजाब में बिजली 5 पैसे प्रति यूनिट और महंगी, 1 अक्टूबर से लगाया FCA सचार्ज

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2019 - 09:36 PM (IST)

खन्ना(शाही): एक तरफ सोशल मीडिया पर पंजाब के बिजली के दाम दिल्ली और अन्य राज्यों से मिलान कर हाय तोबा मचाई जा रही है कि पंजाब में बिजली के दाम अन्य राज्यों से कहीं ज्यादा चल रहे हैं। दूसरी ओर पावरकॉम सोशल मीडिया में चल रहे तूफान के विपरीत बिजली के दाम बढ़ाता जा रहा है।

पावरकॉम द्वारा एक सर्कुलर (नंबर 55/2019) दिनांक 30 अक्तुबर जारी कर पंजाब में बिजली के दाम 5 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दिए हैं। 1 अक्टूबर से 2019 से 31 दिसम्बर 2019 तक बढ़ाए गए यह दाम एफ.सी.ए. (फियूल कास्ट एडजस्टमैंट) सचार्ज के तौर टैरिफ रेट के अतिरिक्त लगाए जाएंगे। एफ.सी.ए. सचार्ज रेगुलेटरी कमीशन ने पावरकॉम को अप्रैल, मई और जून 2019 में बढ़े कोयले के दाम के एवज में उपभोक्ताओं से वसूलने की मंजूरी दी थी।

Vaneet