कोरोना से मौत के मुंह में गई राज रानी के परिवार के 5 लोगों की रिपोर्ट Negative

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 11:39 AM (IST)

सुजानपुर (ज्योति): जिला पठानकोट में कोरोना पॉजीटिव के कुल 24 मामलों में से 5 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। जिन 5 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है,वह कोरोना वायरस से मृत राज रानी के परिवार से संबंधित है । जानकारी सिविल सर्जन पठानकोट विनोद सरीन व स्वास्थ्य विभाग के जिला एपिडेमीओलॉजिस्ट डाक्टर वनीत बल ने बताया कि पठानकोट की पहली कोरोना पॉजीटिव महिला राज राजी की अमृत्सर में उपचार दौरान मौत हो गई। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिवार के सम्पर्क में आए व कुछ अन्य लोगों के सैंपल लिए थे।

इनमें से कुल 23 अन्य लोग पॉजीटिव पाए गए थे। पॉजीटिव लोगों में राज रानी के परिवार के कुल 6 सदस्यों के प्रथम सैंपल रिपोर्ट नैगेटिव आई थी। इसके पश्चात विभाग द्वारा दूसरे राऊड में भेजी गई रिपोर्ट में राज रानी के परिवार के 5 सदस्यों की रिपोर्ट नैगेटिव आ गई है। इन्हें विभाग द्वारा छुट्टी देकर घर भेजा जा सकता है। जबकि राज रानी की 1 बहू की दूसरी रिपोर्ट व 1 अन्य व्यक्ति व्यक्ति कि 14 दिन बाद भेजी गई प्रथम रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। किन लोगों की रिपोर्ट आई नैगेटिव व पॉजीटिव विभाग द्वारा कोरोना पाजीटिव कुल 7 लोगों के सैंपल भेजे गए थे। जिसमें कोरोना वायरस से मृत राज रानी के पति प्रेम पाल, बेटे सुरेश कुमार (54), बहू ज्योति (34), पौत्र रिश्व (23) निवासी शेंखा महुल्ला सुजानपुर व राज रानी के पौते की सास प्रोमिला शर्मा (50) निवासी जुगियाल की दूसरी रिपोर्ट भी नैगेटिव आई है। राज रानी की एक बहू प्रवीण (53) साल की दूसरी रिपोर्ट व पठानकोट के आनंदपुर रड़ा निवासी राज कुमार की प्रथम रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

swetha