पंजाब में स्वाइन फ्लू का कहर, 5 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 08:13 AM (IST)

जालंधर/अमृतसर/भवानीगढ़/मल्लांवाला (रत्ता, कांसल, जसपाल): राज्य में आए दिन स्वाइन फ्लू से लगातार मौतें होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड ने स्वाइन फ्लू के वायरस को और जहरीला कर दिया है। पंजाब में स्वाइन फ्लू से 5 लोगों की मौत हो गई है इससे लोगों में डर का माहौल है। पहले मामले में जालंधर के एक व्यक्ति की लुधियाना के सी.एम. अस्पताल में मौत हो गई। उसकी पहचान रूप लाल (60) गाजी गुल्ला के रूप में हुई है।

दूसरे मामले में अमृतसर के सरकारी गुरु नानक देव अस्पताल में स्वाइन फ्लू की संदिग्ध गर्भवती कुलजीत कौर (26) तथा 48 वर्षीय गीता की मौत हो गई। तीसरे मामले में भवानीगढ़ के नजदीकी गांव संगतपुरा में महिला प्रीतम कौर पत्नी दर्शन सिंह की स्वाइन फ्लू के साथ पटियाला के राजिन्द्रा अस्पताल मौत हो गई। प्रीतम कौर को पिछले कई दिनों से लगातार बुखार की शिकायत थी। अस्पताल में पता चला कि उसे स्वाइन फ्लू है।

चौथे मामले में मल्लांवाला के अंतर्गत पड़ते गांव हामद वाला उताड़ की महिला लखवीर कौर की स्वाइन फ्लू से लुधियाना के अस्पताल में मौत हो गई।

Content Writer

Anjna