पंजाब भर में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले 5 काबू

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 06:55 PM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी, गोयल): पुलिस ने पंजाब भर से शराब के ठेके, पैट्रोल पंप व लूट पाट करने वाले गिरोह के पांच मैंबरों को गिरफ्तार करके उनको लूटी हुई शराब की 16 पेटियां व एक इनोवा गाड़ी बरामद की। इस गैंग द्वारा जिला लुधियाना, अमृतसर, मजीठा, तरनतारन, पटियाला व संगरूर जिलों में वारदातों को अंजाम दिया गया। पांच व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों का पुलिस को दो दिन का रिमांड मिला है। जबकि एक व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है। 

चार आरोपियों विरुद्ध कई जिलों में केस हैं दर्ज 
प्रेस कांफ्रैंस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एस.पी.डी. कुलदीप सिंह विर्क ने बताया कि एस.एस.पी. हरजीत सिंह के आदेशों अनुसार जिला बरनाला में शराब के ठेकों की लूटपाट करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए सीआईए स्टाफ के इंचार्ज बलजीत सिंह की ड्यूटी लगाई गई थी। हंडियाया रोड जी माल सिनेमा के नजदीक चार व्यक्ति पैट्रोल पंप व शराब के ठेके लूटने की योजना बना रहे थे। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज बलजीत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित उक्त चारों व्यक्तियों को काबू किया जिनकी पहचान यकाबू खान उर्फ जगरूप, याकबू मोहम्मद पुत्र बूटा खान वासी नत्थोवाल, सहजप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह, अमरजीत सिंह पुत्र अर्जुन सिंह वासी नूरपुरा हाल आबाद लुधियाना, राजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र नंद किशोर वासी हैबोवाल, जज सिंह उर्फ गुरतेज पुत्र गुरदेव सिंह वासी फिरोजपुर के तौर पर हुई। इनमें से याकबू मोहम्मद विरुद्ध 11 केस, सहजप्रीत विरुद्ध 10 केस, आरोपी जज सिंह उर्फ गुरतेज विरुद्ध 7 केस, आरोपी विरुद्ध 5 केस दर्ज हैं। 

जिला बरनाला में तीन घटनाओं को दिया था अंजाम 
1. डी एस पी डी कुलदीप सिंह विर्क ने बताया कि उक्त व्यक्तियों ने जिला बरनाला में चार घटनाओं को अंजाम दिया था। 23 नवम्बर 2017 को रायकोट रोड पर यकाबू खान, राजेश कुमार व अमरजीत ने इनोवा गाड़ी में मालवा काटन मिल रायकोट रोड पर शराब के ठेके पर पौने दो लाख रूपए की शराब चोरी की थी। 

2. 19 दिसम्बर 2017 को यकाबू खान, राजेश कुमार व अमरजीत ने मिलकर खुड्डी रोड के शराब के ठेके से दो लाख रूपए की शराब की चोरी की थी। 

3. 9 जनवरी 2018 को यकाबू, सहजप्रीत सिंह, जज सिंह व बीरपाल सिंह ने मिलकर बखतगढ़ नजदीक शराब के ठेके से 92 हजार रूपए की शराब चोरी की थी। इन वारदातों में आरोपियों विरुद्ध जिला बरनाला में विभिन्न थानों में केस दर्ज थे। आज उक्त आरोपियों को शराब की पेटियों सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस रिमांड दौरान इन आरोपियों से और भी खुलासे होने की उम्मीद है। 

Punjab Kesari