जालंधर में 5 लोगों ने जीती कोरोना खिलाफ जंग, 7 साल की बच्ची भी शामिल

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 05:50 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जहां एक ही दिन में जालंधर जिले में 6 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, वहीं दूसरी ओर जालंधर के लोगों को कुछ राहत भी मिली है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सिविल अस्पताल में भर्ती पांच कोरोना पीड़ितों ने वायरस के खिलाफ जंग जीत कर घर लौट गए है। ठीक हुए पांच रोगियों में बस्ती दानिशमंदा की 7 वर्षीय लड़की भी शामिल है। इसके अलावा दो राजा गार्डन, एक ब्लू पैलेस और जट्टपुरा मुहल्ले के एक कोरोना पीड़ित को भी नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है। इस से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जालंधर के कुल 24 मरीज अब ठीक हो चुके हैं।

इन रोगियों ने हराया वायरस को 
जटपुरा मोहल्ला निवासी अमिता महाजन (55)
ओमिका (7) बस्ती दानिशमंद के निवासी
सोना (24) निवासी नीला महल
राजा गार्डन निवासी अजीत कौर (60)
अमरजीत (32) निवासी राजा गार्डन   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News