अवैध माइनिंग के आरोप में 4 ''टिप्परों सहित 5 व्यक्ति गिरफ्तार, कोर्ट में पेश

punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2022 - 09:12 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): अवैध माइनिंग के आरोप में मिट्टी और पोकलेन से भरे 4 टिप्परों के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डिप्टी कमिश्नर नवजोत पाल सिंह रंधावा द्वारा बीते दिनों की गई माइनिंग की साइट की विजिट उपरान्त माइनिंग तथा पुलिस अधिकारियों को गैर कानूनी माइनिंग खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए जारी की गई हिदायतों के तहत थाना काठगढ़ पुलिस ने इस आरोप में 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

मामले संबंधी जानकारी देते हुए काठगढ़ थाना एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर बीरवाल सिंह व जांच अधिकारी ए.एस.आई. कुलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस को गांव फतेहपुर में गैर कानूनी माइनिंग करने की शिकायत मिली थी। उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंच के मौजूद पोकलेन के चालक अभिशेक कुमार पु्त्र पवन कुमार निवासी तलवाड़ा जिला होशियारपुर सहित 5 व्यक्तियों को काबू करके पोकलेन तथा मिट्टी से भरे 4 टिप्पर कब्जे में लिए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक कुमार, गुरजंट सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी अंबो सेट थाना रामदास जिला अमृतसर, हरजिंदर पाल सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी जमशेद जिला जालंधर, गुलाम मुस्तफा पुत्र गुलाम हुसैन निवासी गंदो थाना गंदो जिला डोडा (जम्मू) और जतिंदर सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी बिली चुहारनी थाना शाहकोट जिला जालंधर तौर व की गई है। 

उन्होंने कहा कि आरोपियों से माइनिंग संबंधी जब लीगल दस्तावेज की जांच की तो वह कोई सही दस्तावेज पेश नहीं कर सके। उन्होंने बताया कि सरकार के नोटिफिकेशन 24 अगस्त 2022 तहत जे.सी.बी. को मंजूरी दी है, परन्तु मौके पर पोकलेन बरामद हुई है जोकि सरकार के नोटिफिकेशन की पूरी तरह उल्लंघना है। उन्होंने बताया माइनिंग अधिकारी दविंदर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने उक्त गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ काठगढ़ थाने में माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News