पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, लूटपाट की योजना बना रहे 5 आरोपी हथियारों सहित काबू
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 10:13 PM (IST)
            
            कोटकपूरा (नरिन्द्र) : थाना सिटी पुलिस कोटकपूरा की ओर से डी.एस.पी कोटकपूरा संजीव कुमार व एस.एच.ओ थाना सिटी चमकौर सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए क्षेत्र लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 5 व्यक्तियों को तेजधार हथियारों समेत गिरफ्तार किए जाने का पता चला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिटी पुलिस कोटकपूरा के सहायक थानेदार भुपिन्द्र सिंह समेत पुलिस पार्टी गश्त के दौरान स्थानीय मोगा-बठिंडा त्रिकोणी पर मौजूद थे तो इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के आदि कुछ व्यक्ति स्थानीय देवीवाला रोड पर बिजली घर के नजदीक बाबा भमीरी दास के डेरे में लुक छिपकर लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं व अगर कार्रवाई की जाए तो उक्त व्यक्तियों को तेजधार हथियारों समेत गिरफ्तार किया जा सकता है।
मिली सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान उक्त् स्थान से सरबजीत सिंह वासी व भुपिन्द्र सिंह वासीयान श्री अमृतसर, रमेश कुमार जगराओं व मनप्रीत सिंह व सतनाम सिंह वासीयान कोटकपूरा को 1 लोहे के कापे, 1 लोहे की पाइप, 1 लोहे के खंडे, 1 लोहे की कुल्हाड़ी व एक लकड़ी के दस्ते समेत गिरफ्तार कर लिया गया। इस सम्बंध में थाना सिटी पुलिस कोटकपूरा में उक्त व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

