5 पुलिस कर्मचारियों पर गिरी निलंबन की गाज

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2020 - 08:35 AM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): 13 फरवरी को दोपहर के समय अदालत में पेशी के बाद हथकड़ी लगाने दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हुए हवालाती के मामले में एस.एस.पी. गौरव गर्ग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में 5 पुलिस कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पैंड कर दिया है। संपर्क करने पर एस.एस.पी. गौरव गर्ग ने बताया कि ड्यूटी में कोताही बरतने के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक जांच के आधार पर ए.एस.आई. जोरावर सिंह व परमजीत सिंह के साथ हैड कांस्टेबल रामपाल, कांस्टेबल प्रदीप सिंह व लेडी कांस्टेबल कमलेश को तत्काल प्रभाव से सस्पैंड कर ड्यूटी दौरान पुलिस लाइन के साथ अटैच्ड कर दिया गया है।

गौरतलब है कि अदालत परिसर से एन.डी.पी.एस. के मामले में विचाराधीन कैदी मंजीत सिंह निवासी हंदोवाल 13 फरवरी दोपहर को अदालत में पेशी के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। अदालत परिसर से हवालाती मंजीत सिंह उर्फ चप्पी को फरार होते देख पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा किया लेकिन योजनानुसार मेन रोड पर स्टार्ट बाइक पर वह चंद सैकेंड में ओझल हो गया जबकि पुलिस कर्मचारियों ने कथित तौर पर धोबीघाट तक उसका पीछा भी किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News