जालंधर में कोरोना का कहर जारी, 3 बच्चों सहित 5 की रिपोर्ट आई Positive

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 01:30 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जिला जालंधर में  कोरोना वायरस का कहर अभी थमता दिखाई नहीं दे रहा। सोमवार को भी 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जानकारी के अनुसार आज आए पॉजिटिव मामलों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। उक्त सभी मरीज़ पिछले दिनों पॉजिटिव आए प्रसिद्ध वकील के संपर्क वाले बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही जालंधर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव रोगियों का संख्या 911 तक पहुंच गई है। 

रविवार को 71 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
उल्लेखनीय है कि रविवार को भी 71 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। सिविल सर्जन दफ्तर के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डा. टी.पी. सिंह द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को जिन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, उनमें 18 आर्मी पर्सन तथा 17 एक ही संयुक्त परिवार के वह सदस्य हैं जोकि स्थानीय मखदूमपुरा में रहते हैं। उन्होंने बताया कि इनमें 7 बच्चे तथा हाल ही में विदेश से आए 2 व्यक्ति भी शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News