जालंधर में कोरोना के आज इतने पॉजिटिव मामले आए सामने, 5 की मौत
punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 06:23 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जिला जालंधर में कोरोना का कहर रविवार को थोड़ा कम दिखाई दिया। मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना से 5 लोगों की मौत 226 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी के लिए बता दें कि जालंधर में कोरोना के आंकड़े रोजाना बढ़ रहे है, हालांकि आज जिले में बीते दिनों के मुकाबले कुछ कम केस सामने आए है।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को रविवार को 277 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, जिनमें से 51 लोग दूसरे जिलों के बताए जा रहे है। इसी के साथ जालंधर में आज पॉजिटिव आए 226 मरीज ग्रोवर कॉलोनी, दशमेश नगर, अर्बन एस्टेट, अंबिका कॉलोनी, प्रकाश नगर मॉडल टाउन, टावर एन्क्लेव, आदर्श नगर, गोल्डन एवेन्यू, गुरु नानकपुरा, शहीद बाबा दीप सिंह जी नगर, जालंधर हाइट्स, फगवाड़ा गेट, प्रताप नगर, कृष्णा नगर, हरबंस नगर, एकता नगर, कमल विहार इत्यादि क्षेत्रों के रहने वाले है।
कोरोना के संपर्क आने वाले लोगों से 'पंजाब केसरी' की अपील है कि वह अपने और अपने परिवार का ख्याल रखें तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। समय पर डॉक्टर की ली गई सलाह कोरोना रोगी को जल्द ठीक होने में सहायक हो सकती है।
पंजाब केसरी की पाठकों को सलाह:
सावधान, फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, अब फिर सतर्क रहने की है जरूरत।
• कोरोना से कैसे करें बचाव
* मास्क अवश्य पहने
* हाथ हमेशा साफ रखें
* निश्चित अंतराल पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं
* एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें
* छींकते और खांसते वक्त मुंह और नाक को टीशू से ढंक लें. इसके बाद टीशू को बंद डस्टबिन में फेंक दें
* जिन्हें सर्दी-जुकाम और फ्लू हैं, उनसे दूर रहें
* सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
* सरकार के आदेशों का पालन करें