5 AK-74 राइफलें, 10 मैगजीन, 220 कारतूस और विदेशी पिस्तौल बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 10:20 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): पाकिस्तान की खुफिया एजंसी आई.एस.आई. द्वारा भारतीय सरहद पर बड़ी गिणती में भेजे गए हथियारों और उनकी बरामदगी के बारे में पुलिस ने एक हफ्ते बाद मंगलवार यहां खुलासा किया। ए.आई.जी. सनेहदीप शर्मा, ए.आई.जी. रछपाल सिंह और बी.एस.एफ. के कमांडेंट अमनदीप ने बताया कि 24 सितंबर को एक इनपुट के आधार पर फिरोजपुर सैक्टर में स्पेशल टास्क फोर्स और बी.एस.एफ. द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान बी.ओ.पी. ममदोट क्षेत्र में 5 एके-74 राइफलें, 10 मैगजीन, 220 कारतूस, एक विदेशी पिस्तौल और पाकिस्तान की एक अखबार बरामद की गई थी। हथियारों का यह भंडार पंजाब में डिलिवर होना था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News