पंजाब के 5 वरिष्ठ मंत्री बोले,फूलका के इस्तीफा देने की धमकी न्याय के रास्ते में रुकावट

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 08:33 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): पंजाब सरकार के 5 वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों ने ‘आप’ के विधायक एच.एस. फूलका के इस्तीफा देने की धमकी को न्याय के रास्ते में रुकावट पैदा करने की कोशिश बताया है। उन्होंने कहा कि लोकहित के लिए यह कार्रवाई एक वरिष्ठ नेता को शोभा नहीं देती। कैबिनेट मंत्रियों नवजोत सिंह सिद्धू, मनप्रीत बादल, सुखजिंद्र सिंह रंधावा, तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा और चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि फूलका की ओर से 15 दिन में संदिग्धों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम देना न्याय और इंसाफ के सिद्धांत का उल्लंघन है।

मंत्रियों ने जारी बयान में कहा कि जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट अनुसार दोषियों विरुद्ध कानून अनुसार समयबद्ध और विस्तृत जांच की जाएगी। मंत्रियों ने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र पुलिस फायरिंग में निर्दोष पीड़ितों को न्याय दिलवाने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि दोषी कितने भी रसूखदार क्यों न हों, क्षमा नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि फूलका खुद एक तजुर्बेकार और जाने-माने वकील हैं, कानून और इंसाफ की जरूरत से अच्छी तरह परिचित हैं। उन्हें धर्म के ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। 

swetha