पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ कसा शिकंजा, हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 01:43 PM (IST)
जालंधर (कुंदन, पंकज, वरुण): नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 400 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने काजी मंडी से सूर्या एन्क्लेव तक के इलाकों में गश्त की। इस दौरान अमनदीप उर्फ बंटी और सोमा रानी नामक दो व्यक्तियों को रोका गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसके पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसके बाद उसके खिलाफ जालंधर के रामामंडी थाने में एन.डी.पी.एस. एक्ट धारा 21-61-85 के तहत मामला संख्या 294 दिनांक 31 दिसंबर, 2024 को पंजीकृत किया गया। स्वप्न शर्मा ने बताया कि आगे की जांच से पता चला कि गिरफ्तार संदिग्ध एक बड़े ड्रग नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन और व्यक्तियों रविन्द्र सिंह पुत्र मंगल सिंह, करण कुमार पुत्र दलजीत कुमार तथा गुरप्रीत सिंह पुत्र सरजीत सिंह निवासी गांव गन्ना को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि उनके पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। स्वप्न शर्मा ने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है तथा विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here