पंजाब के इस स्कूल के 2 टीचर व 5 विद्यार्थी कोरोना Positive, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 10:50 AM (IST)

लुधियाना: सरकारी स्कूलों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब निजी स्कूलों में भी कोविड-19 के केस आने लगे हैं। सिविल सर्जन लुधियाना डॉ. सुखजीवन कक्कड़ ने बताया कि विभिन्न स्कूलों के 5 विद्यार्थी और 2 टीचर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि डी.पी.एस. के 2 विद्यार्थी और 1 टीचर, सरकारी स्कूल गांव चौंता के 2 विद्यार्थी, मल्टीपर्पज स्कूल लुधियाना का 1 टीचर और सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लुधियाना का 1 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाया गया। जिले में आज दूसरे दिन भी कोरोना से 5 मरीजों (3 लुधियाना के रहने वाले थे जबकि  जालंधर तथा अमृतसर का 1-1) की मौत हो गई। 

कोरोना के साए में चल रही है प्री-बोर्ड परीक्षाएं:
पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों में कोरोना के साए में प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। नॉन बोर्ड कक्षाओं के भी प्री-बोर्ड एग्जाम लिए जा रहे हैं। विभाग द्वारा सभी स्कूलों से रोजाना क्लास वाइज अटैंडैंस रिपोर्ट मंगवाई जा रही है और जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की अटैंडैंस कम है, वहां अध्यापकों को विद्यार्थियों की अटैंडैंस बढ़ाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। सभी क्लासेज की परीक्षाएं चलते होने के कारण और स्कूलों में कमरों और बैठने की व्यवस्था के अभाव में विद्यार्थियों को एक- दूसरे के साथ सट कर बैठना पड़ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News