पंचायत विभाग की कार्रवाई, सरपंच सहित 5 सस्पैंड, जानें मामला

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 11:14 PM (IST)

पटियाला (राजेश) : पटियाला शहर के साथ लगते गांव शेरमाजरा के सरपंच और 4 पंचों को ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग के डायरैक्टर ने सस्पैंड कर दिया है। विभाग के डायरैक्टर और सीनियर आई.ए.एस. अधिकारी गुरप्रीत सिंह खेहरा ने सरपंच बलजीत कौर, पंच जगतार सिंह, निर्मल सिंह, कुलदीप कौर और अजय कुमार को सस्पैंड करने के लिखित आदेश जारी किए हैं। 

डायरैक्टर ने अपने आदेशों में कहा है कि सरपंच और पंचों की लापरवाही के कारण गांव की शामलात जमीन पर कब्जे हुए हैं, जिसके लिए सीधे तौर पर ग्राम पंचायत जिम्मेदार है। गांव की 6 कनाल 16 मरले पंचायती जमीन जो कि ठेके पर दी जाती थी, उसे पंचायत की तरफ से 5-5 मरले के प्लाट बना कर जरूरतमंदों को दिया जाना था। ए.डी.सी. डिवैल्पमैंट पटियाला ने यह केस अप्रूव कर दिए थे, लिहाजा सरपंच की तरफ से उक्त जमीन को कब्जों से मुक्त करवाना बनता था। सरपंच की तरफ से ए.डी.सी. द्वारा अप्रूव करने से पहले ही प्लाट काट दिए गए, जिस कारण ही कब्जे हो गए और इस जमीन को ठेके पर भी नहीं दिया जा सका, जिस कारण पंचायत का वित्तीय नुक्सान हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News