डेढ़ दशक बाद आज से फिर शुरू होंगी 5वीं की बोर्ड परीक्षाएं

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 08:29 AM (IST)

लुधियाना/चंडीगढ़(विक्की, रमनजीत): पंजाब में लगभग डेढ़ दशक के उपरांत में बहाल की गई 5वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत वर्ष 2019 -20 की परीक्षा शनिवार से सुबह 10 बजे से आरंभ हो रही है। राज्य में इस परीक्षा के लिए कुल 3 लाख 24 हजार 197 विद्यार्थी योग्य घोषित किए गए हैं जो कि राज्य के 18,834 स्कूलों से संबंधित हैं।

बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार शनिवार को पहली भाषा की परीक्षा करवाई जा रही जिस के अंतर्गत पंजाब के नन्हे- मुन्ने परीक्षार्थी पंजाबी (2लाख, 71 हज़ार, 595 परीक्षार्थी), हिंदी (52 हज़ार, 446 परीक्षार्थी) और उर्दू (3 परीक्षार्थी) विषयों की परीक्षा देंगे। इसके उपरान्त 16 मार्च को वातावरण शिक्षा, 18 मार्च को अंग्रेजी, 20 मार्च को दूसरी भाषा सहित 23 मार्च को गणित की परीक्षा करवाई जानी है। उपरोक्त के अलावा स्वास्थ्य व शारीरिक शिक्षा की परीक्षा स्कूल स्तर पर ही 24 और 25 मार्च को करवाई जाएगी। पहली भाषा पंजाबी की परीक्षा के लिए 16,864 परीक्षा केंद्र, पहली भाषा ङ्क्षहदी की परीक्षा के लिए 2,074 और पहली भाषा उर्दू के लिए 3 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

टीचर्स असमंजस में 
उधर, शिक्षामंत्री का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जहां टीचर्स में असमंजस की स्थिति बन गई है, वहीं अभिभावक भी आदेश को समझने के लिए टीचर्स से संपर्क करने में जुटे हैं। कारण यह है कि 5वीं की 14 और 10वीं की 17 मार्च से परीक्षाएं शुरू होनी हैं जबकि छठी से 9वीं व 11वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि आखिर छुट्टियां हुई किसे हैं?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News