तालिबानी खतरे के बीच अफगानिस्तान से अटारी बार्डर पर पहुंचे ये 5 ट्रक

punjabkesari.in Wednesday, Aug 18, 2021 - 10:55 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बावजूद आई.सी.पी. अटारी बार्डर पर पाकिस्तान के रास्ते 5 ट्रक आए हैं। इनमें से 2 ट्रकों में मुलट्ठी, जीरा व 3 ट्रक ड्राईफ्रूट्स से लदे हैं जिनको भारतीय व्यापारियों ने अफगानिस्तान से आयात किया है। 

आई.सी.पी. पर जो ट्रक आ रहे हैं ये वो ट्रक हैं जो तालिबान के कब्जे से पहले भारत की तरफ निकले थे तथा अभी 1-2 सप्ताह तक ऐसे और ट्रक आई.सी.पी. पर आ सकते हैं। 

बता दें कि अफगानिस्तान के तुरखम व चमन बार्डर के जरिए भारत को सड़क मार्ग के जरिए वस्तुएं भेजी जाती हैं और ये वस्तुएं अफगानिस्तान से निकलकर पाकिस्तान के रास्ते सैंकड़ों किलोमीटर का रास्ता तय कर आई.सी.पी. अटारी पहुंचती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News