जालंधर में बढ़ी 'कोरोना' पीड़ितों की संख्या, 49 नए मामले मिले

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 03:28 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जालंधर में कोरोना वायरस पूरी तरह बेकाबू होता जा रहा है। जिले में पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को जिले में 49 नए कोरोना मामले सामने आए है, जिसके बाद मरीजों की संख्या 1100 तक पहुंच  गई है। 

आज मिले 49 मामलों में 18 के लगभग आर्मी के बताए जा रहे हैं और 10 रोगी मखदूमपुरा के शामिल हैं। वहीं जिले में अब तक  23 मरीज़ कोरोना के ख़िलाफ़ जंग लड़ते हुए मौत के मुंह में जा चुके हैं। इससे पहले शुक्रवार सुबह फरीदकोट मैडीकल कालेज से 558 कोरोना के संदिग्ध मरीज़ों की रिपोर्ट  नेगेटिव भी आई है।

Vatika