अमेरिका द्वारा मैक्सिको सीमा के पास 50 हजार से अधिक पंजाबी युवाओं को हिरासत में रखा: मनीष तिवारी

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 08:28 PM (IST)

लुधियाना: सीनियर कांग्रेसी नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने खुलासा किया है कि अमेरिका-मैक्सिको की सीमा पर हजारों भारतीय युवाओं को हिरासत में रखा गया है, जिनमें एक बड़ी संख्या पंजाबियों की है। उन्होंने हाल ही में अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान व्यक्तिगत तौर पर सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा किया था और वहां के हालातों से वह चिंतित हैं।

पंजाब कांगे्रस सचिव सतविंदर जवद्दी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक और बाद में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान तिवारी ने कहा कि उस दौरे के दौरान उन्हें भारतीयों की संख्या 60 हजार बताई गई थी, जिन्होंने मैक्सिको के जरिए अमेरिका में गैर कानूनी तरीके से घुसने की कोशिश की और उन्हें अमेरिकी अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। इनमें 90 प्रतिशत से अधिक पंजाबी थे।

उन्होंने इन युवाओं की हालत को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उनकी रिहाई का मुद्दा विदेश मंत्रालय के साथ उठाने की जरूरत है, जिसे वह पहले से ही उठा चुके हैं। इसके अलावा, पंजाब को युवाओं को नौकरियां देने की जरूरत है, ताकि उन्हें विदेशों में खतरनाक हालातों का सामना करने को मजबूर न होना पड़े।

आगामी 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की उम्मीदों के संबंध में एक सवाल के जवाब में लुधियाना से पूर्व सांसद ने कहा कि एनडीए सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इनमें निराशा का प्रगटावा अविश्वास प्रस्ताव के दौरान संसद में प्रधानमंत्री के भाषण में हो रहा था। चाहे एनडीए ने सदन में विश्वास मत हासिल कर लिया, लेकिन ये देश के लोगों का भरोसा खो चुके हैं। उन्होंने भरोसा व्यक्त किया है कि आगामी आम चुनावों के बाद एक प्रगतिशील व धर्म निरपेक्ष सरकार केन्द्र की सत्ता में होगी।

इस अवसर पर अन्यों के अलावा, पवन दीवान, गुरमेल पहलवान, सतविंदर जवद्दी, मनजीत सिंह जवद्दी, पलविंदर सिंह तगगड़, अक्षय भनोट, सुशील मल्होत्रा, गोल्डी अग्रिहोत्री, विक्रम पहलवान, परमिंदर सिंह लताला, विनोद थापर, रजत सूद, इंद्रजीत कपूर, कैलाश कपूर, कुलवंत सिंह, राकेश शर्मा, दीपक हंस, गुरचरण सैनी, बिट्टू ढोलेवाल, मेवा सिंह ढिल्लों, विनोद गोगी, अरुण बैक्टर भी मौजूद रहे।

Des raj