भारत-पाकिस्तान जंग 1971 के 50 वर्ष पूरे होने पर विजयी मशाल पहुंची पटियाला

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2020 - 10:32 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): 1971 में भारत व पाकिस्तान में हुई जंग में भारतीय सेनाओं की जीत मनाने और इस जंग के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विजयी मशाल पटियाला पहुंची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 दिसम्बर, 2020 को भारत-पाक जंग 1971 के वीर सैनिकों को राष्ट्रीय वार मैमोरियल नई दिल्ली से 4 विजयी मशालें सौंपी थीं। इनमें से एक विजयी मशाल मेरठ, देहरादून और अंबाला होते हुए शनिवार को पटियाला पहुंची। विजयी मशाल एरावत डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग द्वारा गार्ड ऑनर के साथ स्वीकार की गई।

एरावत डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने उपस्थित सैनिकों को संबोधित करते हुए बताया कि 1971 की भारत-पाकिस्तान जंग के दौरान एरावत डिवीजन ने पश्चिमी सीमा पर अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने बताया कि हमारे सैनिकों के बलिदान और वीर नारियों के त्याग के प्रति सम्मान देते हुए अलग-अलग प्रकार के समारोह पटियाला में करवाए जा रहे हैं। इसमें जंग के दौरान हमारे सैनिकों के बलिदान और उनकी बहादुरी को यादगार बनाने के लिए 29 दिसम्बर को वीर सैनिकों और 25 वीर नारियों को पटियाला में सम्मानित किया जाएगा और 29 दिसम्बर को यह विजयी मशाल नाभा ले जाई जाएगी और वहां भी ऐसे समारोह करवाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News