एक बंद कोठी से 500 पेटियां अवैध शराब बरामद

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 07:37 PM (IST)

अमृतसर (इंद्रजीत): जिला आबकारी विभाग ने अमृतसर के छेहरटा क्षेत्र में एक बंद कोठी से 500 पेटी अवैध शराब बरामद की है l तस्करी के माध्यम से यह शराब की खेप अरुणाचल-प्रदेश को जाने वाली थी, जबकि एक्साइज विभाग के जिला अधिकारी मेजर सुखजीत सिंह चाहल ने दल-दलबल सहित छापा मारकर स्मगलिंग की इस योजना को नाकाम कर दिया l

जानकारी के मुताबिक स्टेट एक्साइज डायरेक्टर गुरतेज सिंह को सूचना थी कि एक गिरोह के लोग अमृतसर के पश्चिमी क्षेत्र में शराब की बड़ी स्मगलिंग को अंजाम दे रहे हैं इसमें चंडीगढ़ से बनी हुई शराब को अमृतसर ले जाकर बाद में अरुणाचल प्रदेश के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों में भी भेजा राजा रहा है जिससे सरकार के रेवेन्यू को भारी नुकसान हो रहा है विशेष गुप्तचर की सूचना के अनुसार स्टेट डायरेक्टर एक्साइज गुरतेज सिंह ने अमृतसर के जिला आबकारी अधिकारी मेजर सुखजीत सिंह चाहल को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए l

बताया जा रहा है कि शनिवार की रात्रि को ही मेजर चाहल को सूचना मिली कि छेहरटा क्षेत्र के न्यू मॉडल टाउन में एक बंद कोठी के अंदर शराब की बड़ी खेप है l इस पर मेजर चाहल ने पूरी टीम को गठित कर जिसमें इंस्पेक्टर अमनवीर सिंह,गुरदीप सिंह और सुरजीत सिंह के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा के जवान शामिल थे, न्यू मॉडल टाउन छेहरटा स्थित कोटी को घेर लिया लेकिन बंद कोठी होने के कारण विभाग कार्रवाई नहीं कर पा रहा था l इसी बीच एक्साइज टीम ने क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों को इकट्ठा करके कोठी के ताले खुलवाए और अंदर पड़ी 500 पेटी शराब की कब्जे में ले ली l

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी मेजर सुखजीत सिंह चाहल ने पत्रकारों को बताया कि यह शराब चंडीगढ़ की एन.वी. डिस्टलरी में बनाई गई है जिसमें बरामद हुई इस खेप को अरुणाचल-प्रदेश भेजे जाने की योजना थी l यदि इस ऑपरेशन में थोड़ी देर हो जाती तो इसे बाहर भेज दिया जाना निश्चित था l उन्होंने बताया कि इस संबंध में इमारत के मालिक से पूछा गया है लेकिन वह कोई सही जवाब नहीं दे पा रहे l उनका कहना है कि यह कोठी उन्होंने किराए पर दी हुई थी जबकि इस कोठी पर काबिज व्यक्ति की तलाश की जा रही है l उन्होंने कहा कि बरामद की गई शराब की दस्तावेजी कार्रवाई के उपरांत इसे संबंधित पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा और आरोपी व्यक्तियों के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा बरामद की गई l

Mohit