नाकेबंदी के दौरान बिना मास्क पहने 51 लोगों का किया कोरोना टेस्ट

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 04:14 PM (IST)

ममदोट (शर्मा): दिनों-दिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर सरकार की तरफ से पंजाब पुलिस के सहयोग के साथ अलग-अलग स्थानों पर की गई नाकेबंदी के दौरान लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। इस संबंधी पुलिस थाना लक्खोके बहराम के ऐस.ऐच.ओ. जतिन्दर सिंह ने बताया कि आज फ़िरोज़पुर -फाजिल्का रोड पर लगाए गए नाके के दौरान मुंह पर मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के सेहत विभाग की टीम की तरफ से कोरोना टेस्ट किए गए।

इस संबंधी सेहत विभाग के सुरिंदर पाल और रकेश कुमार ने बताया कि आज लगाए गए इस नाके दौरान 51 व्यक्तियों किए गए हैं। इस मौके पर उन्होंने लोगों को कोरोनों वायरस के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हमें इस बीमारी से बचाव के लिए अपना मुंह ढक कर रखना चाहिए और एक दूसरे से सामाजिक दूरी बना कर रखी जाए, जिससे ऐसी बीमारी को आगे बढ़ने से रोका जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News