जालंधर में कोरोना वायरस से 52 वर्षीय बुजुर्ग की मौत और 116 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 03:10 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): पंजाब में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार विस्तार हो रहा है, वहीं दिन-ब-दिन मौतों की दर भी बढ़ती जा रही है। आज वीरवार को जालंधर में बहुत बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। जहां 116 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं 52 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई। गौरतलब है कि संसारभर में अब तक लाखों लोगों की मौत का कारण बन चुके कोरोना वायरस सम्बन्धित अभी भी ज्यादातर लोग लापरवाह हैं और इसको गंभीरता के साथ नहीं ले रहे, जबकि यह वायरस भयानक रूप धारण करता जा रहा है। जिले में अब तक मिले 2825 पॉजीटिव मरीजों में से चाहे 1905 ठीक हो चुके हैं परन्तु इसके साथ ही 72 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

बुद्धवार को 800 की रिपोर्ट आई थी नेगेटिव, 36 अन्य को मिली थी छुट्टी
सेहत विभाग की तरफ से दी गई जानकारी अनुसार बुद्धवार को 800 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और पहले से इलाज अधीन पॉजीटिव मरीजों में से 36 को डिस्चार्ज कर दिया गया था। उधर विभाग ने 948 और लोगों के सैंपल लेकर कोरोना वायरस की पुष्टि के लिए फरीदकोट मैडीकल कॉलेज में भेजे हैं।

Vaneet