प्रशांत किशोर की सेवाओं के लिए 55 विधायकों ने भरी हामी - कैप्टन

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 04:30 PM (IST)

पंजाब: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए चाहे अभी लगभग 2 साल का समय बाकी है परन्तु सियासत का बाजार अभी से गर्म होता दिखाई दे रहा है। पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस सरकार प्रशांत किशोर पर एक बार फिर दांव खेल सकती है। बताने योग्य है कि प्रशांत किशोर वह नाम है जिसकी 2017 चुनाव में कांग्रेस को जीताने में अहम भूमिका मानी गई। खबरें थी कि 2022 में दोबारा सत्ता पर काबिज़ होने के लिए कांग्रेस प्रशांत किशोर की सेवाओं ले सकती है। कैप्टन भी प्रशांत किशोर की रणनीति के पक्ष में थे परन्तु इस बात को ले कर कांग्रेस हाईकमान खुश नहीं है। पार्टी हाईकमान का कहना है कि मुख्यमंत्री अपने स्तर पर इस का फ़ैसला कैसे कर सकते हैं। एक तरफ प्रशांत किशोर की नवजोत सिंह सिद्धू और आम आदमी पार्टी बीच बातचीत करवाने की चर्चा हो रही है। अगलों विधानसभा मतदान में कैप्टन अमरिन्दर पार्टी की प्रशांत किशोर कमान पकड़ेंगे या नहीं यह तो अभी सपष्ट नहीं। 

55 विधायकों ने भरी हामी
हालांकि प्रशांत किशोर को 2022 मतदान के लिए हायर करने के मामले पर आखिरकार कैप्टन अमरिन्दर सिंह बोल ही पड़े हैं। पत्रकारों के साथ ऑनलाइन प्रैस कान्फ़्रेंस में जब कैप्टन को प्रशांत किशोर बारे सवाल पूछा गया तो उन कहा कि प्रशांत किशोर 2017 की मतदान के बाद मेरे अच्छे दोस्त बन गए और वह मुझे अक्सर मिलते रहते हैं। पिछले दिनों मुलाकात दौरान मैं उन को वापसी बारे पूछा था। उस के बाद जब ऑनलाइन मीटिंग में मैं विधायकों के साथ बातचीत की तो 55 विधायकों ने भी इस पर हामी भरी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News