बाघापुराना में 55 प्रतिशत मतदान

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 12:15 AM (IST)

बाघापुराना (राकेश): जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनाव आज प्रशासन की चौकसी व सख्त सुरक्षा प्रबंधों के चलते अमन-शांति से हुए, वहीं 55 प्रतिशत वोटें पोलिंग हुईं जो उम्मीद से कम रहीं।

चुनाव की पोङ्क्षलग दौरान सारा समय जिला मोगा के एस.एस.पी. गुरप्रीत सिंह तूर, एस.डी.एम. अमरवीर सिंह सिद्धू, नायब तहसीलदार हलके में रहे। रिटॄनग अफसर-कम-एस.डी.एम. अमरवीर सिंह सिद्धू ने बताया कि रोडे में कुछ व्यक्तियों द्वारा मत पेटियां, बैल्ट पेपरों में विघ्न तथा गलत प्रयोग के कारण 126 नंबर बूथ का चुनाव रद्द कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा रोडे सरजा, डेमरू खुर्द, थराज, लंगेयाना, निगाहा में भी चुनाव की पोलिंग में खलल डालने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने मत पेटियां व बैल्ट पेपरों को बचा लिया। इस दौरान पुलिस बल ने इन गांवों के बूथों पर बाहरी गेट बंद कर सिर्फ वोटरों को ही एंट्री दी।

Des raj