श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर करवाए जाने वाले समागमों का विवरण जारी

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 09:02 AM (IST)

अमृतसर(दीपक) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व पर करवाए जाने वाले अलग-अलग गुरमति समागमों का विवरण प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने जारी किया। इसके अनुसार 1 से 13 नवम्बर तक गुरमति समागम निरंतर जारी रहेंगे। 1 से 8 नवम्बर तक समागमों का स्थान भाई मरदाना जी दीवान हाल गुरुद्वारा श्री बेर साहिब और 9 से 12 नवम्बर तक के समागम गुरु नानक स्टेडियम सुल्तानपुर लोधी में होंगे। उन्होंने बताया कि 1 से 13 नवम्बर तक सुबह, शाम पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थे और कथा वाचक संगत को गुरबाणी कीर्तन और कथा विचारों से जोड़ेंगे। इस मौके मीटिंग में कमेटी की पूर्व प्रधान जागीर कौर, मुख्य सचिव डा. रूप सिंह, निजी सचिव इंजी. सुखमिन्दर सिंह, अतिरिक्त सचिव सुखदेव सिंह भूराकोहना, कुलविन्द्र सिंह रमदास, सकत्तर सिंह, दर्शन सिंह लौंगोवाल मौजूद थे।

कब व कहां होंगे कार्यक्रम
-1 नवम्बर को 550 रबाब बजाने वाले तंती साज हाथों में लेकर एक नगर कीर्तन के रूप में गुरुद्वारा रबाबसर भरोआना से गुरुद्वारा बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी पहुंचेंगे। 
-2 नवम्बर को देश भर में संगत द्वारा किए गए सहज पाठों के भोग डाले जाएंगे। 
-3 नवम्बर को श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसाइटियों का राष्ट्रीय स्तर का समागम होगा। 
-4 को अलग-अलग सिख संस्थाओं और एकैडमियों के विद्यार्थियों के कीर्तन, गुरबाणी कंठ, कविता, भाषण, प्रश्नोत्तरी और ढाडी कविशरी मुकाबले होंगे। 
-5 को शिरोमणि कमेटी और खालसा स्कूलों के विद्यार्थियों का समागम होगा। इसी दिन श्री ननकाना साहिब से शुरू हुए अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन की संपूर्णता होगी।
-6 नवम्बर को विश्व सिख नौजवान सम्मेलन व ईनामी कवि मुकाबले होंगे।
-7 को नौजवान संगीत सम्मेलन, ईनामी ढाडी मुकाबले होंगे।
-8 को गतका मुकाबले, कविशरी मुकाबले और ढाडी दरबार होंगे। गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हाल श्री अमृतसर में अंतर धर्म संवाद सम्मेलन होगा। 

9 से 12 नवम्बर तक गुरु नानक स्टेडियम सुल्तानपुर लोधी में होंगे समागम
-9 नवम्बर को स्त्री सम्मेलन और कवि दरबार, रात को लाइट एंड साऊंड और लेजर शो, 
-10 को श्री गुरु नानक देव जी रचित रागों पर आधारित आलौकिक राग दरबार और रात को कविशरी दरबार होगा। 
-11 को गुरुद्वारा संतघाट से गुरुद्वारा श्री बेर साहिब तक नगर कीर्तन सजेगा, समागम में देश-विदेश की धार्मिक, राजनीतिक शख्सियतें, अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री विचार पेश करेंगे। 11 को ही ढाडी दरबार, कविशरी दरबार और 101 सिख शख्सियतों का सम्मान समागम होगा। 
-12 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के समागम में प्रमुख धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक शख्सियतें गुरु साहिब को सम्मान भेंट करेंगी। 
-12 नवम्बर की रात कीर्तन दरबार होगा और 12 व 13 नवम्बर मध्य रात्रि 1 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले जाएंगे।

Vatika