550वां प्रकाश पर्व: शहर का उत्सवी हुआ माहौल, आसमान में गूंजे "बोले सो निहाल" के जयकारे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 03:02 PM (IST)

जालंधरः श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व आज बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके आज जहां सुल्तानपुर लोधी में लाखों की तादात में संगतें नतमस्तक हो रही हैं, तो वहीं जालंधर के गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब सेंट्रल टाउन, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मॉडल टाउन, गुरुद्वारा नौवीं पातशाही दुख निवारण साहिब, गुरु तेग बहादुर नगर, गुरुद्वारा गुरु नानक मिशन, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बाजार शेखा, गुरुद्वारा छेवीं पातशाही, बस्ती शेख सहित शहर के अन्य गुरु घरों में भी धार्मिक समागमों का आयोजन किया गया।



इस मौके पर श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पर लंगर लगाए गए और गुरु घरों की सजावट फूलों और लाइटों द्वारा की गई है। श्रद्धालुओं में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर आज देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और महारानी परनीत कौर सहित कई अन्य नेता ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में नतमस्तक हुए।  


 

Mohit