जालंधरवासियों के लिए राहत भरी खबर, 558 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना Negative

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 01:07 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): जिले में बढ़ रहे कोरोना वायरस के कहर के बीच जालंधरवासियों के लिए राहत भरी ख़बर सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार  शुक्रवार को 558 कोरोना के संदिग्ध मरीज़ों की रिपोर्ट फरीदकोट मैडीकल कालेज से नेगेटिव आई है।

बता दें कि गुरुवार को जालंधर में कोरोना के कुल 38 केस पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें शाहकोट के एस.डी.एम. और जालंधर देहाती के एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल भी शामिल थे। जालंधर में बड़े आधिकारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जहां पुलिस प्रशासन को भगदड़ मच गई हैं, वहीं सेहत विभाग भी पूरी तरह चौकस हो गया है। 

Vatika