​​​​​​​सीमावर्ती क्षेत्र के पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई 561वें ट्रक की राहत सामग्री

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 08:13 AM (IST)

जालंधर(जोगिन्द्र संधू): पाकिस्तान की सीमा के साथ लगते जम्मू-कश्मीर व पंजाब के क्षेत्रों में रहने वाले भारतीय परिवारों को रोजाना नई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तानी खुफिया एजैंसी आई.एस.आई. की शह पर चलाए जा रहे आतंकवाद ने लाखों लोगों का जीवन नर्क से भी बदतर बना दिया है। आतंकवाद के कारण जहां लोगों को भारी जानी नुक्सान हुआ है वहीं उनके घर-कारोबार भी बर्बाद हो गए हैं और उन्हें दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसके साथ ही पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की जा रही गोलाबारी ने भी जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लाखों लोगों पर कहर ढाया है और उन्हें बार-बार अपने घरों से पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। 

आतंकवाद पीड़ित और गोलाबारी के शिकार परिवारों का दुख-दर्द बांटने के लिए पंजाब केसरी पत्र समूह द्वारा अक्तूबर, 1999 से एक विशेष राहत मुहिम चलाई जा रही है। पत्र समूह के मुख्य सम्पादक श्री विजय कुमार चोपड़ा जी के मार्गदर्शन में चल रही इस मुहिम के अंतर्गत अब तक करोड़ों रुपए की सामग्री जरूरतमंदों और प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई जा चुकी है। 

इसी सिलसिले में गत दिनों 561वें ट्रक की राहत सामग्री जम्मू-कश्मीर के अखनूर सैक्टर से संबंधित पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई गई थी। इस बार की राहत सामग्री का योगदान लुधियाना से महाराज अग्रसेन सेवा संघ (रजि.) द्वारा दिया गया। सामग्री भिजवाने के इस पवित्र कार्य में संस्था के चेयरमैन श्री अश्विनी गर्ग व प्रधान विनय गुप्ता ने विशेष भूमिका निभाई। इसके अलावा वरिष्ठ उप प्रधान अजीत सिंगला, महासचिव बब्बी बांसल, खजांची दीपक मित्तल सी.ए., उप चेयरमैन कुलवंत सिंगला, सलाहकार जनक राज गोयल, अमन गुप्ता, डा. अविनाश जिंदल, आर.सी. गुप्ता, के.एस. गुप्ता, केशो राम विज, एन.के. सिंगला व ऋषभ गर्ग ने भी विशेष सहयोग दिया। 

श्री विजय कुमार चोपड़ा जी द्वारा लुधियाना से रवाना किए गए इस ट्रक की सामग्री में 300 रजाइयां शामिल थीं। ट्रक रवाना करने के दौरान श्री सतीश अग्रवाल, राजीव गोयल, अनिल सिंगला, दिनेश जैन, आर.एम. सिंगला, दिनेश अग्रवाल, सी.एम. जिंदल, राजेन्द्र अग्रवाल, भूषण नोनी, अनिल बांसल, शिव कुमार, अमरीश बांसल, राकेश बांसल, दिनेश गोयल, वरुण गुप्ता, पुनीत गुप्ता, नीतिन अग्रवाल, निपुण अग्रवाल, अरव अग्रवाल, अविनाश गोयल, रोशन कांत शर्मा व पंजाब केसरी के प्रतिनिधि दिनेश सोनू भी उपस्थित थे। पंजाब केसरी की राहत टीम के प्रमुख योग गुरु श्री वरिन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सामग्री वितरण के लिए जाने वाले सदस्यों में ब्लाक समिति सुंदरबनी के चेयरमैन श्री अरुण शर्मा सूदन, जम्मू से पंजाब केसरी के प्रतिनिधि उदय भास्कर व सोहन भी शामिल थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News