डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित करने वाले 6 गिरफ्तार, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 05:23 PM (IST)

गुरदासपुर : डॉ. भीमराव अंबेडकर साहिब की मूर्ति को खंडित करने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस ने 24 घंटों में इस मामले को सुलझाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है, जिसकी जानकारी डीआईजी सतिंदर सिंह ने दी है। 

PunjabKesari

डीआईजी ने बताया कि आरोपियों घटना को अंजाम हथौड़े से दिया है। सभी आरोपी 25 से 28 साल की की उम्र के हैं। इस दौरान बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति की उंगली तोड़ दी। उन्होंने बताया कि आरोपी मुर्ति पर फूल माला अर्पित करने के लिए गए थे। इसी बीच मुर्ति अंखडित पाई गई, जिसे दखकर सबको लगा शायद ये अचानक से हुआ है। लेकिन CCTV की जांच करने पर सब हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि घटना 31 मार्च रात की है, इस दौरान 2 गाड़ियों में 7 लोग आए थे जो मूर्ति पर फूल माला अर्पित करने के लिए  मूर्ति के पास चले गए और इसी दौरान आरोपियों ने मूर्ति को नुकसान पहुंचा दिया। 

PunjabKesari

पुलिस ने गाड़ियों सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 7वें आरोपी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस का  कहना है कि जल्द ही 7वें आरोपी को काबू कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है कि इस घटना के पीछे आखिर किसका हाथ है। युवकों ने किसके कहने पर घटना को अंजाम दिया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News