पठानकोट में 6 कोरोना वारियर्स की हुई घर वापसी

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 05:09 PM (IST)

पठानकोट (आदित्य): यहां जिला पठानकोट पिछले दो दिनों से 38 नए कोरोना पॉजीटिव मरीजों के आने से क्षेत्रवासियों में हल्की चिंता व्याप्त हो गई है, वहीं रोजाना कुछ मरीजों की कोरोना पर विजय प्राप्ति के बाद घर वापसी होने से से एक सकारात्मक भावना पैदा हो रही है। आज वीरवार को यहां पठानकोट में 19 नए पॉजीटिव केस आने से लोगों में चिंता दिखाई दी वहीं आज सुबह 6 कोरोना विजेताओं की घर वापसी हुई है। 

इस तरह से अब पठानकोट में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 132 हो गया है वहीं उनमें से 71 की घर वापसी हो चुकी है, 4 को मौत होने के साथ अब जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव मरीजों का आंकडा 57 तक पंहुच गया है। इसकी बावत विधायक अमित विज ने कहा कि यह एक सुखद समाचार है कि यहां पॉजीटिव मरीजों की संख्या में वृद्घि हो रही है वहीं भारी संख्या में मरीज ठीक हो कर घर वापिस भी जा रहे हैं। उन्होंने शहर वासियों से कहा कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें तथा हाथों को साबुन से धोते रहें, उन्होंने कहा कि मिशन फतेह के तहत हम अवशय कोरोना पर विजय हासिल करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News