IPL मैच पर दड़ा-सट्टा लगाते 6 बुकी गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2017 - 09:40 AM (IST)

अमृतसर(अरुण): जिला पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर मैचों पर सट्टेबाजी करवाने वाले 6 बुकी हिरासत में लिए हैं। प्रैस सम्मेलन दौरान डी.सी.पी. इन्वैस्टीगेशन जगमोहन सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर छापामारी कर सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस ने अलग-अलग पहलुओं से सट्टेबाजी करवाने वाले 5 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी तलजीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी सुदर्शन नगर, गुरप्रीत सिंह पुत्र परविन्द्र सिंह निवासी ईस्ट मोहन नगर, प्रभजीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी न्यू गुरनाम नगर, बख्तावर सिंह पुत्र रजिन्द्र सिंह निवासी अजीत नगर और सचिन भल्ला पुत्र अजय भल्ला निवासी अजीत नगर के कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के 10 मोबाइल फोन और 18 हजार रुपए दड़े-सट्टे की रकम बरामद कर पुलिस ने थाना बी-डिवीजन में गैंबलिंग एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया है।
सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस द्वारा की गई एक अलग छापामारी का हवाला देते डी.सी.पी. इन्वैस्टीगेशन जगमोहन सिंह ने बताया कि भोले-भाले लोगों को आई.पी.एल. के मैचों में सट्टे की रकम लगवाने वाले आरोपी विशाल कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी गली जाटों वाली लाहौरी के कब्जे से 7 मोबाइल फोन, 32,200 रुपए बरामद कर थाना डी-डिवीजन में मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि रिमांड दौरान आरोपियों से गहराई से पूछताछ की जाएगी।