महिला से 6 किलोग्राम चूरा-पोस्त बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 11:37 PM (IST)

बधनी कलां (बब्बी): थाना बधनी कलां की पुलिस ने आनंद ईश्वर दरबार ठाठ के पास बस स्टैंड पर एक महिला को चूरा-पोस्त सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।  इस संबंधी थाना बधनी कलां के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर सुरजीत  सिंह  ने बताया कि सुबह 7 बजे के करीब वह पुलिस पार्टी के साथ बधनी कलां से राऊंके कलां तथा बीड़ बधनी आदि गांवों की ओर गश्त पर जा रहे थे।

इस दौरान मोगा-बरनाला रोड पर स्थित आनंद ईश्वर दरबार ठाठ वाले सूए के पास बस स्टैंड पर एक महिला प्लास्टिक के लिफाफे के साथ दिखाई दी, जो पुलिस पार्टी को देखकर घबराहट में उक्त लिफाफे को सिर पर उठाकर सूए की पटड़ी की ओर चल पड़ी, लिफाफे की तलाशी लेने पर 6 किलोग्राम चूरा-पोस्त बरामद हुआ। 

उसकी पहचान बलविंद्र कौर पत्नी जग्गू सिंह निवासी मरोड़ी जिला पटियाला के तहत हुई।  थाना प्रभारी ने कहा कि उक्त महिला के गांव दौलेवाला मायके होने के कारण वह इस क्षेत्र में चूरा-पोस्त बेचने के लिए आई हुई थी।  काबू की गई महिला के खिलाफ थाना बधनी कलां में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करने उपरांत आज अदालत में पेश किया गया, जहां उसको माननीय अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
 

Punjab Kesari